पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की दूसरी पुण्यतिथि, जेसीसी (जे)के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

गुप्तेश्वर जोशी,बीजापुर। जिले के जोगी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के पहले पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस के सुप्रीमो स्वर्गीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी की द्वितीय पुण्यतिथि बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के बीजापुर, भैरमगढ़, पटनम, उसूर आवापल्ली ब्लॉक के सभी प्रदेश, जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकर्तााओं ने आज जैतालुर रोड वेयर हाउस के बाजू में बने नया कार्यालय में उपस्थित होकर मनाई।
Read More : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रथम पुण्यतिथि पर स्वर्गीय अजीत जोगी को किया नमन, नम आँखों से दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर विजय झाड़ी जिला अध्यक्ष बीजापुर ने पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष चल्मैया अंंगनपल्ली, शहर अध्यक्ष बालकिशन बजाज, ब्लॉक अध्यक्ष बीजापुर गुडडू कोरसा, ब्लॉक उपाध्यक्ष गुुंडी तेलाम, रोशन झाड़ी युवा अध्यक्ष, जिला महामंत्री केजी सुधाकर, वरिष्ठ महिला नेत्री सुनीता तिवारी, चंदेस माडवी, मीडिया रामचन्द्रम एरोला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूूद थे ।
