Corona Bulletin : प्रदेश में आज मिले कुल कोरोना के इतने मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया बुलेटिन

रायपुर : Corona Bulletin छत्तीसगढ़ में 29 मई को कुल 3 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है | आज प्रदेश में कुल 9 मरीज डिस्चार्ज हुए है| राज्य में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है | फिलहाल प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 52 है | आज प्रदेश में 1027 टेस्ट हुए है |
Read More : CORONA UPDATE : देश में कोरोना संक्रमण के मामले 4 करोड़ पार, 5 लाख 23 हजार 920 लोगों ने तोडा दम..
देखे जिलेवार आंकड़े
कबीरधाम से 1, रायपुर से 1, धमतरी से 0, बलौदा बाजार से 0, महासमुंद से 0, गरियाबंद से 0, जांजगीर-चाम्पा से 0, मुंगेली से 0, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 0, सरगुजा से 0, कोरिया से 1, सूरजपुर से 0, बलरामपुर से 0, जशपुर से 0, बस्तर से 0, कोंडागांव से 0, दंतेवाड़ा से 0, बिलासपुर से 0, रायगढ़ से 0, कोरबा से 0, दुर्ग से 0, राजनांदगांव से 0, बालोद से 0, बेमेतरा से 0, अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल है ।
