Alert: आपकी ट्रेन फिर हो सकती है लेट, बदला छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस का रूट बदला, नवीनीकरण के चलते इन स्टेशनों पर नहीं जाएगी ट्रेन…

Alert: Your train may be late again, changed the route of Chhapra-Durg Sarnath Express, due to renewal, the train will not go to these stations...

रायपुर: बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 29 मई और 30 मई को अपने परिवर्तित रूट से होकर जाएगी। रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय ट्रैफिक ब्लॉक प्वाइंट बदलने और सिंगल स्टिप डायमंड क्रास के नवीनीकरण का कार्य किए जाने के चलते लिया है।

READ MORE:GPM: पहले बॉयफ्रेंड को मिलने बुलाया फिर पिता से पिटवाया, अब छेड़छाड़ के आरोप में भेजा जेल…

उत्तर-मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज रेल मंडल के अंतर्गत नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसलिए इस रूट से होकर जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जाएगा। इस निर्णय के मुताबिक 30 मई सोमवार को यह कार्य किया जाएगा।

जिसके कारण 29 मई को दुर्ग स्टेशन से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ और दिनांक 30 मई को छपरा स्टेशन से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग अपने नियमित रूट वाया मानिकपुर जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित रूट वाया मानिकपुर जंक्शन से प्रयागराज, छिवकी- बधारी कला से होते हुए वाराणसी जंक्शन के लिए चलेगी। 30 मई के बाद फिर से यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट से चलेगी।

READ MORE:Crime: कट्टा व चाकू के साथ 2 अपचारी बालक सहित 3 गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे…

अब इन स्टेशनों में नहीं जाएगी ट्रेन
सारनाथ एक्सप्रेस के रूट की बात करें तो वह मानिकपुर जंक्शन से होते हुए डभौरा, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज जंक्शन होते हुए फूलपुर, जंघई और भदोही होते हुए वाराणसी जंक्शन तक जाती थी। लेकिन अब नए रूट के आधार पर यह ट्रेन मानिकपुर से प्रयागराज होते हुए फूलपुर, जंघई और भदोही न जाकर उसकी जगह प्रयागराज से छिवकी-बधारी कला होते हुए वाराणसी जंक्शन तक पहुचेंगी।

Back to top button