किसान से मारपीट कर लूटपाट करने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे….

रायपुर। गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा के पास बीती रात दो बाइकों में सवार चार युवकों ने एक किसान से मारपीट कर पैसों से भरा बैग लूट लिए। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : Raipur Crime News: स्टेशन पर 40 किलो गांजा के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम आमापाली महासमुंद निवासी प्रार्थी नवीन साहू पेशे से किसान है और हार्वेस्टर का मालिक भी है। बताया जाता है कि प्रार्थी अपने हार्वेस्टर से ग्राम बेलौदी में धान कटाई किया था, जिसका पैसा लेकर कल रात वह अपनी पल्सर बाइक से लौट रहा था तभी ग्राम कुर्रा के पास बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और नवीन के गाल पर मारे।
Read More : CG CRIME NEWS : मामूली विवाद के चलते हुआ विवाद, आवेश में आकर आरोपी ने किया युवक को लहूलुहान
जिससे नवीन रूका तो आरोपियों ने उसके बाइक का चाबी निकालकर जबरदस्ती नवीन को अपने बाइक में कबठाकर रोड के किनारे पानी टंकी के पास ले गए। जिसके बाद आरोपियों ने फोन किया तो अन्य बाइक पर दो युवक और आए। फिर चारों युवकों ने मिलकर प्रार्थी से मारपीट कर 90 हजार रूपयों से भरा बैग और मोबाइल लूटकर भाग निकले।
Read More : Bilaspur Crime News: पत्नी की याद में पति ने बरसी के दिन लगाया मौत को गले, सालभर पहले पत्नी की हुई थी मौत, शव के पास मिला सिंदूर, साड़ी, चूड़ी और जहर
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी घनश्याम साहू 20 वर्ष, अखिलेश्वर गिलहरी 21 वर्ष, हीरू नागरची 21 वर्ष व पुण्य वीर साहू 18 वर्ष को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी ग्राम कुर्रा के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी 85 हजार रूपए, एक मोबाइल व एक बाइक जब्त किया है।
