चोरी के बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाशते युवक पकड़ाया, 5 नग चोरी के बाइक बरामद

कोरबा। पाली थाना पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक बेचने के फिराक में घूम रहा युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 5 नग बाइक जब्त किया है।

Read More : CG : चोरी की बाइक बेचने निकला थे 2 आरोपी, पुलिस ने मौके पर ही दबोचा

बता दें कि पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम तालापारा में एक व्यक्ति चोरी का बाइक बेचने की फिराक में ग्राहक का तलाश कर रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने सोल्ड डिलक्स बाइक में घूम रहा युवक को पकड़कर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम अर्जुन सिंह निवासी डुमरी बताया।

Read More : चोरी की बाइक को बेचने के फिराक में घुम रहे नाबालिग समेत दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा,

आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी गीतकुमार निवासी सतरंगा के साथ मिलकर बाइक चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। जिससे पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर दमिया के जंगल में छुपा कर रखे 4 नग बाइक को जब्त किया है। इस तरह पुलिस ने कुल 5 नग बाइक जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 41(1-4), 379 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Back to top button