Viral Video: फेल हुआ दूल्हे का प्लान, नहीं डालने दे रहा था वरमाला, दुल्हन ने चली ऐसी चाल, कि आ गया घुटनों पर….
Viral Video: The groom's plan failed, the garland was not letting him put, the bride made such a move, that she came on her knees….

नई दिल्ली: वैसे सोशल मीडिया पर शादी में हुए दूल्हा-दुल्हन की मजेदार हरकतों के वीडियो आये दिन वायरल होते रहते हैं. कभी दुल्हन अपनी हरकतों से दूल्हे को परेशां करती है तो कभी दूल्हा, कभी दूल्हा भड़क जाता है तो कभी दुल्हन , ऐसे ही कई वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं.
READ MORE:Viral Video; दुल्हन की पहली झलक देखते ही पागल हो बैठे दूल्हे के दोस्त, करने लगे ऐसी हरकते, देखें वीडियों…
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जो देखने में काफी मजेदार है और तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में में देखा जा सकता है कि वरमाला पहनाने दौरान दूल्हा स्टेज पर दुल्हन के साथ मज़ाक करने लगता है, दुल्हन वरमाला पहनाने चलती है तो दूल्हा इधर-उधर जाने लगता है.
फिर दुल्हन ने अपना दिमाग लगया और फिर स्टेज पर फिर बैठ गई, जिसके बाद दूल्हा भी वहीं बैठ गया, और दुल्हन ने जल्दी से दूल्हे को वरमाला पहना दिया, आप भी देखें यह मजेदार वायरल वीडियों देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
https://www.instagram.com/reel/CQQO-M1n2MG/?utm_source=ig_web_copy_link
