कचलाराम व काकडमेटा में ग्रामीणों ने लगाई ग्राम चौपाल, नीना रावतिया पहुंची ग्रामीणों के बीच, सुनी समस्याएं किया समाधान का वादा…

गुप्तेश्वर जोशी, बीजापुर। बीजापुर तहसील के मिड़ते पंचायत के ग्राम कचलारम और काकडमेटा के गांव के लोगो ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया और इस चौपाल में जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे को इस चौपाल में निमंत्रण भेजा। ग्रामीणों के इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए नीना रावतिया उद्दे प्रशासनिक अमले एवं जनपद सीईओ फागेश सिन्हा के साथ ग्रामीणों के चौपाल में पहुंची।

Read More : CM Bhupesh Baghel : बीजापुर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ख़त्म कर आज इस जिले में सीएम करेंगे दौरा, आमजनता करेंगे मुलाकात

ग्रामीणों ने इस चौपाल कार्यक्रम को आयोजित कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में नन्हे – मुन्हे बच्चे ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।बच्चों के प्रस्तुति पर नीना ने हौसला बढ़ाते हुए उन्हें इनाम दिए। ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए तुरंत निर्णय लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया।

Read More : बीजापुर से मन्चेरियल तक बस सेवा प्रारंभ, विधायक विक्रम और कलेक्टर ने दिखाई बस को हरी झंडी..

सड़क, नेटवर्क, पीडीएस गोदाम सहित नवीन प्राथमिक भवन की मांग पर नीना ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विधायक और कलेक्टर से बात करके सभी जरूरत की चीजों को पूरा करने की बात कही।जब ग्रामीणों ने कहा कि हमें शादी, ब्याह और गांव के अन्य कार्यक्रमों के लिए पानी टैंकर की जरूरत है।ग्रामीणों की बात सुनकर नीना ने कहा कि आप कल जिला मुख्यालय आकर पानी टैंकर ले जाइए।इस बात को सुनकर ग्रामीणों की खुशी देखते ही बन रही थी।

Back to top button