Kia की इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

Raipur : Kia EV6 5 star (Kia cars) किआ EV6 का ऑस्ट्रेलियाई NCAP (ANCAP) द्वारा क्रैश-टेस्ट किया गया है और इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ने पूरी 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। बता दें की अलग अलग देशों में कारों की सुरक्षा के लिहाज़ से NCAP एक क्रेश टेस्ट करवाती है, जिसमें सुरक्षा के लिए हर जरुरी टेस्टिंग कर कार को रेटिंग दी जाती है।
Read More : Kia cars 2022 : Sonet और Seltos का डीजल IMT गियरबॉक्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमतें
किआ के EV6 Kia EV6 5 star को ऑल-इलेक्ट्रिक कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 38 में से 34.48 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 42.96 अंक हासिल किए। सभी टेस्ट के बाद निष्कर्ष निकाला गया की कार की रोड यूजर सुरक्षा को 64 प्रतिशत अंक मिले जबकि सुरक्षा सहायता फीचर्स को 88 प्रतिशत पर आंका गया। यह घोषणा भारत में कार के लॉन्च के कुछ दिन पहले ही आई है।
Read More : ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर KIA EV6 ने जीता 2022 कार ऑफ द ईयर का खिताब, 800 वोल्ट अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ ही इन खूबियों ने बनाया नं.-1
वता दें की ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट Global NCAP प्रोग्राम ऑस्ट्रेलिया एनकैप टेस्ट (Australia NCAP) प्रोग्राम से अलग है। ANCAP फुल फ्रंट ऑफ़सेट टेस्ट, फुल-विड्थ फ्रंटल टेस्ट और साइड इफेक्ट टेस्ट आयोजित करता है। ANCAP ने कहा कि किआ EV6 के सभी सिंगल और डुअल मोटर वेरिएंट पर फाइव-स्टार (5-Star) सेफ्टी रेटिंग लागू है। कार के फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में पैसेंजर कंपार्टमेंट स्थिर रहा। वहीं डमी रीडिंग ने चालक की छाती और निचले पैरों के लिए मामूली सुरक्षा का संकेत दिया। इस बीच फ्रंट पेसेंजर के लिए डमी रीडिंग ने निचले पैरों की जरुरत पूरी होने की संकेत दिए है।
Read More : भारत में अगले महीने Mahindra लॉन्च करेगी अपनी सबसे दमदार SUV Scorpio-N, जाने बुकिंग डिटेल्स और 10 जबरदस्र्त फीचर्स
किआ EV6 ने 6 और 10 साल के छोटे बच्चों के लिए फ्रंटल ऑफ़सेट टेस्ट में अच्छी सुरक्षा दी गयी है। जबकि साइड इफेक्ट टेस्ट में 10 साल की डमी के सिर को मामूली सुरक्षा मिली, जबकि डमी के शरीर को अच्छी सुरक्षा का दर्जा दिया गया.
