चोरों को दिया गया न्योता, शासकीय कॉलेज की लाइब्रेरी से एक करोड़ कीमत की 50 हजार किताबें लें उडे…

Invitation given to thieves, take 50 thousand books worth one crore from the library of the government college.

कोरिया: शासकीय कॉलेज की पुरानी लाइब्रेरी से 50 हजार किताबें चोरी होने का मामला सामने आया है। किताबों की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है, किताबें ले जाने के लिए चोरों ने कॉलेज गेट का ताला और लाइब्रेरी का दरवाजा तोड़ा था। खास बात यह है कि इसके लिए चोरों को न्योता दिया गया, यह बात इसलिए कही जा रही है कि दरवाजे में पूरी तरह दीमक लगा हुआ था, अंदर रखी अलमारियों के ताले भी खुले थे, और जिनमे ताले लगे भी थे, उनकी चाबी भी तालों के साथ बाहर लटक रही थी।

READ MORE :Crime: 7 महीने से गायब थी girlfriend, अब boyfriend के घर में ही मिला उसका कंकाल, ऐसे हुआ खुलासा…

चिरमिरी में करीब 60 साल पुराना शासकीय लाहिड़ी कॉलेज है, जिले के पहले और छत्तीसगढ़ के तीसरे इस हायर एजुकेशन सेंटर की शुरुआत साल 1953 में हुई। यहां की लाइब्रेरी में जाने-माने और देश-विदेश के कई लेखकों की किताबें थीं। इनमें ब्रिटिश काल से लेकर अब तक की विज्ञान, राजनीतिशास्त्र, समाज शास्त्र, इतिहास और वाणिज्य की किताबें तक शामिल हैं। साल 2014-15 में कॉलेज के लिए नया भवन बना, पर पुरानी लाइब्रेरी से किताबों को नए में शिफ्ट नहीं किया गया है।

Back to top button