Murder : एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, घर से दूर कुएं में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी…

राजस्थान। Murder : जयपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिला हैं। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं। राजधानी के दूदू कस्बे में तीन महिलाओं और दो बच्चों का कत्ल कर दिया गया। जिन तीन महिलाओं की मौत हुई है उसमें दो गर्भवती थीं। जानकारी के अनुसार, ससुराल वालों ने ही दहेज की लालच में तीनों महिलाओं और दो बच्चों को मौत के घाट उतारा है।
Read More : Murder in Madhya Pradesh: सोते हुए किसान के सिर से लेकर गुप्तांग तक धारदार हथियार से हमला, मौत नहीं हुई तो गला भी घोटा
जिन महिलाओं (सभी बहनें) के शव (Murder) मिले हैं उसमें कालुदेवी और उनकी दो बहनें शामिल हैं। कालु देवी के दो बच्चों (एक चार साल का और दूसरा 27 दिन का) का शव भी मिला है। वहीं उसकी दो बहनें ममता देवी और कमलेश की लाश भी कस्बे से दो किलोमीटर दूर उसी कुएं से मिली है। कालु देवी की दोनों बहनें गर्भवती थीं और वो किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती थीं। एक साथ पांच शवों के बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
