IPL 2022 FINAL RR vs GT : बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ सकते है युजवेन्द्र चहल, ऐसा करते ही बन जाएंगे आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज

दिल्ली। IPL 2022 FINAL RR vs GT फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटन के खिलाफ भिड़ेंगी। इस मैच में युजवेन्द्र चहल के पास जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। वो अमित मिश्रा को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज भी बन सकते हैं।
Read More : DC vs PBKS : दिल्ली ने जीता मैच लेकिन आईपीएल में पहली बार बना ये अनोखा संयोग, वॉर्नर-पंत भूलना चाहेंगे यह दिन…
GT के खिलाफ दो विकेट लेते ही चहल एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। चहल के पास आईपीएल इतिहास का सबसे सफल स्पिन गेंदबाज बनने का भी मौका है। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल चौथे स्थान पर हैं। उनके नाम 165 विकेट हैं।
Read More : IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में सबसे ख़राब प्रदर्शन वाली टीम बनी मुंबई इंडियंस, सम्मान भी नहीं बचा सकी टीम
दो विकेट लेते ही चहल तीसरे स्थान पर काबिज अमित मिश्रा को पीछे छोड़ देंगे। मिश्रा के नाम 166 आईपीएल विकेट हैं। इसके साथ ही चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे। उनके नाम 167 विकेट होंगे और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल तीसरे स्थान पर रहेंगे। आईपीएल 2022 में चहल 15 मैच में 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
Read More : IPL 2022 Qualifier 2 RR vs RCB : राजस्थान ने 7 विकेट से जीता मैच, जॉस बटलर ने फिर जड़ा शतक
अब दो विकेट लेते ही चहल एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं। बुमराह ने आईपीएल 2020 में 27 विकेट लिए थे। चहल फाइनल मैच में छह विकेट लेकर श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे। मलिंगा ने आईपीएल में 170 विकेट चटकाए हैं, जबकि चहल के नाम 165 विकेट हैं।
