सिलगेर पहुंचे सीपीआई के नेता, कोर्ट के अगले आदेश तक स्थगित रहेगी सिलगेर से सुकमा तक होने वाली पदयात्रा…

गुप्तेश्वर जोशी, बीजापुर। सीपीआई के नेता मनीष कुंजाम, बीजापुर जिला सचिव कमलेश झाड़ी व सीपीआई के अन्य नेता सिलगेर गांव पहुंचे। जहां सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण आंदोलन कर रहे थे। वहीं मनीष कुंजाम ने आंदोलनरत आदिवासी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 25 मई को सिलगेर से सुकमा तक पदयात्रा सीपीआई व अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के बैनर तले 11 दिनों तक होने वाले थी।

Read More : बीजापुर से मन्चेरियल तक बस सेवा प्रारंभ, विधायक विक्रम और कलेक्टर ने दिखाई बस को हरी झंडी..

लेकिन सुकमा जिला प्रशासन के परमिशन आदेश नहीं देने के चलते सीपीआई ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था पर वहां से भी निराशा हाथ लगी। लेकिन हमने पुनः डबल बेंच पर रिविवि पिटीशन डाला है। अगली सुनवाई तक यह पैदल यात्रा स्थगित की जा रही है।

Read More : उन्नीस मई को सीएम भूपेश पहुंचेंगे बीजापुर, कलेक्टर ने कहा सीएम प्रवास की सारी तैयारियां पूर्ण….

इसी बात को बताने के लिए मैं फिर से आप लोगो के समक्ष मौजूद हूँ। मनीष कुंजाम ने कहा कि यह पैदल यात्रा किसी भी सूरत में होकर रहेगी और छत्तीसगढ़ की सरकार यहां के आदिवासियों के साथ पिछले साढ़े 3 सालों से वादाखिलाफी और दुर्व्यवहार कर रही है।

Back to top button