CG NEWS : राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम तय करेगी सोनिया गांधी, बैठक में शामिल होने आज PCC मरकाम जाएंगे दिल्ली

रायपुर। छत्तीसगढ़ से कौन राजयसभा जाएगा इसका फैसला आज दिल्ली में आयोजित कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक में फैसला हो सकता है। PCC मोहन मरकाम आज दिल्ली में बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान सोनिया गाँधी से भी मुलकात करेंगे। जानकारी मुताबिक कल तक उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राज्यसभा की कुल पांच सीटों में से दो राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने 24 मई को अधिसूचना जारी कर दी है। दो सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन होगा। नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को होगी। वहीं नाम वापसी शुक्रवार को होगी। मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। शाम पांच बजे से मतगणना होगी।
