CG Breaking : दो कारोबारियों के ठिकानों पर सेंट्रल GST का छापा…खंगाले जा रहे दस्तावेज…

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में आज सुबह से छापेमार कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में खबर सामने आई है यहां सेंट्रल GST ने दो कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारकी है। जहा सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और अन्य कई ठिकानों का पता लगाया जा रहा है।

READ MORE:BREAKING : शातिर चोरों ने रात में गार्ड और CCTV कैमरे को चकमा देकर GST असिस्टेंट कमिश्नर के घर से पार किया सोना

जानकारी के अनुसार मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवीदास वाधवानी के फर्म में सेंट्रल GST ने छापेमारी की है। व्यापार विहार स्थित वाधवानी ट्रेडर्स में GST की टीम ने दबिश दी है। वाधवानी ट्रेडर्स तेल, शक्कर विक्रेता है। सेंट्रल GST की टीम दस्तावेज खंगाल रही है.

READ MORE:GST Evasion : फुटवेयर एक्सपोर्टर ने लगाए 85 करोड़ के फर्जी बिल…फिर हुआ कुछ ऐसा…पकड़ी गई 15 करोड़ की GST चोरी…


इधर शहर के कपड़ा कारोबारी भारत होजियरी में भी GST की छापेमार कार्रवाई जारी है। छत्तीसगढ़ के टॉप कारोबारियों में भारत होजियरी का नाम शामिल है। बिलासपुर में सेंट्रल GST की रेड से व्यपारियों में खलबली मची हुई है।

Back to top button