मवेशियों से भरे कंटनेर पकड़ाया, चालक व खलासी फरार, 5-6 मवेशियों की हुई मौत

जांजगीर चांपा। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के अर्जुर्नी करूमहु के पास पुलिस के टीम ने मवेशियों से भरे कंटनेर को पकड़ा है। आरोपियों ने पुलिस को देख वाहन छोड़कर भाग निकले। वहीं कंटनेर में 5 से 6 मवेशी मृत अवस्था में मिले।

Read More : बारातियों से भरी मालवाहक मवेशियों को बचाते हुए पलटी, 3 की मौत, 7 घायल

बता दें कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर क्रमांक एचआर 67 ए 0041 में मवेशियों को भरकर दूसरे राज्य लेकर जा रहे हैँ सूचना पर पुलिस के टीम ने फोरलेन के अजुर्नी करूमहु के पास घेराबंदी कर कंटेनर को रोका गया। जिससे वाहन में सवार चालक व खलासी वाहन छोड़कर भाग निकले।

Read More : अज्ञात वाहन ने आवारा मवेशियों को रौंदा, 6 की मौत, 2 घायल

वहीं पुलिस के टीम ने जब कंटेनर को खोला तो उसमें 70-80 मवेशियों को ठूंसकर भरा गया था, जिसे बाहर निकाला गया। जिसमें से 5 से 6 मवेशी मृत अवस्था में मिले। वहीं कुछ मवेशी बेहोशी के हालत में मिले। पुलिस ने कंटेनर वाहन को जब्त कर सभी मवेशियों को डोंगाकोहारौद के गौ रक्षा केंद्र में भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button