BREAKING : सावधान…! दिल्ली के बाद अब इस राज्य में बढ़ा मंकीपॉक्स का खतरा, मुख्यमंत्री ने एडवाइजरी किया जारी
कोरोना संक्रमण के बीच में अब मंकीपॉक्स वायरस समस्या बनाकर दुनियाभर में फैलने लगा है

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच में अब मंकीपॉक्स वायरस समस्या बनाकर दुनियाभर में फैलने लगा है। यूरोप, अमेरिका समेत अन्य देशों में संक्रमण फैलने के बाद भारत की ओर भी आगे बढ़ने लगा है, जो भारत के लिए अब चिंता का विषय बन चूका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए आपात बैठक की. वहीं, अब मंकीपॉक्स को लेकर भारत भी सतर्क हो गया है. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.
read more : Corona Bulletin : राज्य में आज मिले कोरोना के इतने मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट किया है. मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है. यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में इस बीमारी के लक्षणों के संबंध में जानकारी दी गई है.
