Bollywood: करन जौहर की पार्टी में Uncomfortable ड्रेस पहन कर पहुंच गई श्रीवल्ली, तो लोगो ने किया जमकर ट्रोल, कहा- जब संभाला नहीं जाता, तो….
Bollywood: Srivalli reached Karan Johar's party wearing an uncomfoetable dress, then people trolled fiercely, saying- When it is not handled, then….

Entertainment Desk: साउथ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को फैंस नेशनल क्रश कहते हैं. वो हमेशा क्यूटनेस और स्टाइल से फैंस का दिल जीत लिया है. उनका ड्रेसिंग सेंस हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है, लेकिन करण जौहर (Karan Johar) की बर्थडे पार्टी में रश्मिका मंदाना ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंच गईं, जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

पार्टी में रश्मिका ने लगाया हॉटनेस का तड़का-
करण जौहर (Karan Johar) ने अपने बर्थडे के खास मौके पर आलीशान पार्टी दी, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की. इस पार्टी में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी बोल्ड लुक में पहुंचीं. उन्होंने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद हॉट लगीं.
Video Link-
https://www.instagram.com/reel/Cd_ZdjBKkN7/?utm_source=ig_web_copy_link
रश्मिका की इस ड्रेस का काफी हिस्सा ट्रांसपैरेंट था और थाई हाई स्लिट के कारण उन्हें काफी परेशान हुई. जैसे ही रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल हुआ, तो लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
