210 किलोग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, पिता और भाई के कब्र के पास रखा था छिपाकर….

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पतेराटोला में दबिश देकर एक बाड़ी से पुलिस के टीम ने 210 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजा की कीमत करीब 10 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है।
Read More : पिकअप वाहन में गांजा तस्करी करते युवक गिरफ्तार, 74 किलो 19 ग्राम गांजा जब्त
बता दें कि मरवाही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पतेराटोला के एक बाड़ी में एक युवक ने भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस के टीम ने आरोपी धनीराम उर्फ मुन्ना साहू 64 वर्ष के घर दबिश देकर कड़ाई से पूछताछ किया, तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।
Read More : गांजा तस्करी करते दो अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार, 24 लाख का गांजा बरामद
जब पुलिस के टीम ने कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने बताया कि वह घर के बाड़ी में अपने पिता व भाई के कब्र के पास गांजा छिपाकर रखा हुआ है। जिससे पुलिस के टीम ने तलाशी ली तो बोरी में करीब 210 किलो गांजा मिला। जब्त गांजा की कीमत करीब 10 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल भेज दिया है।
