Today Gold-Silver Price: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी रहने के बीच घरेलू स्तर पर सोना जहां गिरावट में रहा वहीं चाँदी में तेजी देखी गयी…
While gold remained in decline at the domestic level, silver was seen rising on the back of softening of precious metals at the international level.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.57 प्रतिशत टूटकर 1842.28 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.28 प्रतिशत गिरकर 1841.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.86 प्रतिशत गिरकर 21.78 डॉलर प्रति औंस पर रही।
READ MORE:तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, 1 करोड़ का Green Gold जलकर हुआ खाक
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 51 रुपये उतरकर 50768 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 54 रुपये गिरकर 50761 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 166 रुपये की बढ़त के साथ 61700 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 197 रुपये टूटकर 62030 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
