RAIPUR : ग्रहमंत्री का पुलिसकर्मियो को तौफा, प्रवीण सोमानी अपहरण मामले को सुलझनें वाले पुलिसकर्मियों को वेतनमान वृद्धि…
राजधानी में बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने

रायपुर: राजधानी में बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने के बाद आज शुक्रवार को गृहमंत्री ने पुलिसकर्मियो को उत्कृष्ट कार्य करने पर तौफा दिया है, आदेशानुसार मामले की जांच में शामिल पुलिसकर्मी को एक वेतनमान वृद्धि किया जायेगा।

बता दे इस अपहरण मामले में पुलिस ने काम समय में आरोपी को गिरफ्तार करने समेत पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई थी। पुलिस द्वारा सूजबुझ से की गई कारवाही को ग्रहमंत्री ने भी सराहा है।
