IPL 2022 Qualifier 2 RR vs RCB : राजस्थान ने 7 विकेट से जीता मैच, जॉस बटलर ने फिर जड़ा शतक

IPL 2022 Qualifier 2 RR vs RCB : IPL 2022 में आज दूसरा क्वॉलिफायर मैच खेले गया जिसमे राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ राजस्थान फाइनल में पहुंच गई है। जॉस बटलर ने तूफानी पारी खेलते हुए फिर शतक जड़ दिया। उन्होंने 60 गेंदों में 106 रनो की पारी खेली। फाइनल मैच 29 मई को गुजरात टाइटन राजस्थन रॉयल के बीच खेला जायेगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा था। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन पाटीदार (58) ने बनाए। राजस्थान ने 18.1 में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
