Amrita Arora Get Troll : करीना कपूर की BFF अमृता को ट्रोलर्स ने कहा ‘बुड्ढी’, अब एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों की लगाई जमकर क्लास…

दिल्ली। Amrita Arora Get Troll : सोशल मीडिया पर आए दिन बड़े बड़े स्टार ट्रोलर्स का शिकार हो जाते है। ऐसा लगता है मानो सोशल मीडिया पर लोगो को ट्रोल करने का फ्री पास मिल गया है। लोग बिना किसी डर के किसी के बारे में कुछ भी कह देते है। बॉलीवुड के सितारों को कभी उनके लुक तो कभी उनकी फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में करीना कपूर खान की बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा का भी सोशल मीडिया ट्रोलिंग करने वाले लोगों पर गुस्सा फूटा, जिसके बाद उन्होंने इंस्टा पर ट्रोल का स्क्रीन-शॉर्ट शेयर करते हुए उसकी क्लास लगा दी।

Read More : कमर मटकाकर चलने पर Urfi Javed को किया गया Troll, कहा, ‘बेशर्मी की हद है!’, देखें वीडियो

उम्र को लेकर ट्रोल हुईं थीं अमृता अरोड़ा

अमृता अरोड़ा (Amrita Arora Get Troll) ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक यूजर के कमेंट का स्क्रीन शॉर्ट शेयर किया। इस स्क्रीन शॉर्ट में यूजर ने अमृता अरोड़ा को ‘बुड्ढी’ लिखा था। जिसके बाद अमृता का यूजर पर गुस्सा फूटा और उन्होंने इस स्क्रीन शॉर्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं लगातार इस तरह के कमेंट देखती रहती हूं।

Read More : Amitabh Bachchan पुत्र मोह मे अंधे हुए, की दसवी का Photo Share कर trollers ko कहा … क्या कर लोगे

मैं ये सब चेक भी नहीं करती अगर यह मेरे कमेंट बॉक्स में टॉप पर नहीं होता। तो क्या बुड्ढी कहना बेइज्जत करना नहीं है? मेरे लिए ये सिर्फ एक शब्द है, जिसका मतलब है पुराना और समझदार। लेकिन तुम लोगों का ना कोई नाम है न कोई उम्र, इसलिए तुम डरपोक हो’।

एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स की जमकर लगाई क्लास

अमृता ने उनके बढे हुए वजन को लेकर लगातार ट्रोल (Amrita Arora Get Troll) करने वाले लोगों की भी सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी। उन्होंने लिखा, ‘मुझे मेरे वजन के बढ़ जाने के बाद लोगों की काफी नफरत झेलनी पड़ रही है। मुझे मेरा बढ़ा वजन पसंद है। मेरा वजन मेरी प्रॉब्लम कब से दूसरों की जिंदगी की प्रॉब्लम आपकी जिंदगी का इश्यू बन गया है। ओह हां जबसे सोशल मीडिया ने ये हक दिया है। लेकिन मैं आप लोगों की बिलकुल परवाह नहीं करती हूं।

Back to top button