पिकअप वाहन में गांजा तस्करी करते युवक गिरफ्तार, 74 किलो 19 ग्राम गांजा जब्त

कोंडागांव। जिले के फरसगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 74 किलो 19 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रूपए बताई गई है।

Read More : गांजा तस्करी करते दो अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार, 24 लाख का गांजा बरामद

बता दें कि पुलिस को सूचना मिला था कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से गांजा छिपाकर ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने बरकई और कुमगांव जंगल के बीच बालोडियापारा जाने वाले रास्ते के पास नाकेबंदी कर पिकअप वाहन को रोका। तो उसमें तीन लोग सवार थे।

Read More : गांजा तस्करी : 8 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

जिससे पुलिस आरोपियों से नाम पता पूछ रहे थे, उसी दौरान ड्रायवर के बगल सीट पर बैठे दोनों व्यक्ति गाड़ी से उतरकर जंगल की ओर भाग निकले। वहीं चालक को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम रामदेव सिन्हा निवासी फरसगांव बताया।

Read More : 72 हजार का अवैध मादक पदार्थ गांजा स्कूटी सहित जप्त, आरोपी गिरफ्तार

पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर पीछे डाला में 5 पैकटो भूरे रंग के सेलोटेप से लपेटा 74 किलो 19 ग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 14 लाख रूपए है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त गांजा को उड़ीसा से लेकर खपाने के लिए रायपुर लेकर जा रहे थे।

Back to top button