अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 5 की मौत, चालक वाहन सहित फरार

ग्वालियर। बिजौली थाना क्षेत्र में आज सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने ओवरटेक करने के दौरान सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Read More : BREAKING : केदारनाथ दर्शन करने जा रहे थे भक्त, कार का हुआ एक्सीडेंट, मौके पर 5 की मौत, छह घायल
बता दें कि मृतक परिवार बुधवार को फलदान समारोह में शामिल होने बिजौली के पास स्थित गांव में आए हुए थे। गुरूवार की सुबह मुरैना जाने के लिए बस का इंतजार करते हुए सड़क किनारे बैठे हुए थे। तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ओवरटेक करने के दौरान लोगों को रौंद दिया।
Read More : किस्मत का ये कैसा खेल: तीन साल पहले जिस सड़क हादसे से बची थी जान, फिर उसी तारीख को हुआ एक्सीडेंट और चली गई जान…
जिससे इस हादसे में 2 महिलाएं 1 पुरुष और 2 बच्चियों की मौत हुई है। हादसे के बाद ड्रायवर गाड़ी सहित मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि मृतको में पप्पू जाटव व उसकी पत्नी राजा बेटी, रेशमा 10 वर्ष, पूनम 5 वर्ष व एक अन्य रिश्तेदार है। मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं मृतकों के शवों को ऑटों में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
