जे.सी.आई. रायपुर कैपिटल ने कपल्स के लिए रखा “प्यार का नग़मा” का प्री ट्रेनिंग

रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल के तत्वधान में एक दिवसीय कपल ट्रेनिंग प्रोग्राम “प्यार का नगमा” का आयोजन 29 मई को मधुबन फार्म हाउस वीआइपी रोड में होने जा रहा है। इसके लिए प्री ट्रेनिंग प्रोग्राम कल 25 मई को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे उड़ीसा, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के कुल 35 कपल्स शामिल हुए। ट्रेनर राजेश अग्रवाल सभी प्रतिभागी पति पत्नी से रूबरू हुए।
READ MORE : 27 मई से पूरे देश में एक साथ रिलीज हो रही राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्म्मानित फिल्म “भूलन दी मेज़ “, कई कलाकारों का रहेगा अनोखा प्रदर्शन
रायपुर के बाहर के प्रतिभागी ऑनलाईन माध्यम से जुड़े। सभी प्रतिभागियों का चयन ट्रेनर फार्म के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत पारख ने की कार्यक्रम निर्देशक अरिजीत गोस्वामी थे कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ज़ोन सचिव डॉ स्वाति सारडा, ज़ोन ट्रेनर संदीप थौरानी, मुकेश केडिया,चित्रांक चोपड़ा,नरेन्द्र सिन्हा, शशांक ढाबरे, मनीष जैन उपस्थित थे।
