पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते युवक को धर दबोचा…

अनूपपुर, एसके मिनोचा। अनूपपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जैतहरी वार्ड के एक मकान में दबिश देकर अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नकदी सहित भारी मात्रा में मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया है।
Read More : सट्टा-पट्टी काटते युवक गिरफ्तार, एक सप्ताह के भीतर 8 लोगों को पुलिस ने दबोचा
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जैतहरी वार्ड नंबर 06 के हरीश देवानी के लड़के राजा देवानी व शुभम देवानी के द्वारा अवैध तरीके से आई.पी.एल. क्रिकेट में ऑन-लाईन आई.डी. तैयार कर, कॉइन के माध्यम से सट्टा खिला रहे है। जिससे पुलिस के टीम हरिश देवानी के घर दबिश दिया गया, जो हरिश देवानी के घर में शुभम देवानी 22 वर्ष, अपने घर में मिला,
Read More : IPL सट्टे में माँ-बेटे ने लगाया था पैसा, हारने से बढ़ गया कर्ज तो फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जानिए कितने रुपए का लगा था सट्टा
जो माबाइल के माध्यम से, आर.सी.बी. एवं लखनऊ के आई.पी.एल. मैच में कॉइन के माध्यम से ऑन-लाइन आई.डी. तैयार कर, सट्टा खिलाते हुये मिला। जिसके पास एक आई फोन, 11 मोबाइल मिला, जिसके माध्यम से अलग-अलग आई.डी. के माध्यम से, फोन-पे, गुगल-पे के माध्यम से ऑन-लाईन ट्रांजेक्शन के द्वारा 65300 रूपये एवं आरोपी का मोबाईल कीमती 68000 रूपये मिला, जिसकी कुल कीमम 1 लाख 33 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं यह कार्रवाई आगे भी जारी रहने की बात कही है।
