चेंबर अध्यक्ष सहित कई व्यापारी इन मांगों को लेकर पहुंचे महापौर के पास, एजाज ढेबर ने अधिकारियों को दिए स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश
रायपुर। राजधानी में अनाज कारोबारी से हुई 50 लाख रुपयों की रोड डकैती के बाद कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल चेम्बर के पदाधिकारियों के साथ जाकर आज महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात की है।
Read More : महापौर एजाज ढेबर ने शहर में चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का किया निरीक्षण, जल्द काम समाप्त करने दिए कड़े निर्देश
बता दे की डूमरतराई से शहर की सड़कों को जोड़ने वाली सड़क पर इस तरह की वारदात की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की मांग की है। डूमरतराई थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष राम मंधान समेत छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी सहित कई व्यापारी महापौर के दफ्तर पहुंचे।
Read More : राजनांदगांव के पत्रकार लेखन में ही नहीं, सेवा में भी आगे हैं – महापौर..
वही महापौर एजाज ढेबर ने तत्काल व्यापारी द्वारा की गई मांगों को संज्ञान में लेकर अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट लगवाने के आदेश दिए। साथ ही महापौर ने निगम के जोन अधिकारियों को आदेश किया कि पार्किंग की मार्किंग जल्द से जल्द करवाई जाए।
Read More : महापौर एजाज ढेबर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कानपुर, अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन में होंगे शामिल
इस के लिए कोतवाली से एमजी रोड तक मार्किंग करवाई जायेगी ताकि गाड़ियों के अव्यवस्थित खड़े करने से होने वाले ट्रैफिक की समस्या से निजात मिले। साथ ही लाइन के आगे खड़े करने वाली गाड़ियों पर चलानी कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए।