दो समलैंगिक बहनों को हुआ प्यार, घर वाले नहीं माने तो भागकर मंदिर में किया विवाह, अब दोनों रहते है एक साथ, पढ़िए प्रेम की अनोखी कहानी 

 

रायपुर . प्रेम स्वतंत्र भाव है, जो लिंग, भेदभाव नहीं देखता .जब किसी व्यक्ति को प्यार होता है तब उसका अंतिम लक्ष्य उसे अपना बनाना अर्थात विवाह करना कहा जा सकता है . आज हम आपको प्रेम की अनोखी कहानी बताने जा रहे है  . आज तक आपने घर में शादी के लिए राजी नहीं होने से लड़का और लड़की को भागते हुए देखा और सुना होगा लेकिन  नोएडा के दनकौर क्षेत्र दो समलैंगिक बहनों (two gay) ने घर से भगाकर शादी किया है .कहानी बेहद दिलचस्प है क्योंकी आज के समय में खुद को समलैंगिक( two gay )होना खुल कर नही बताते ऐसे में दोनों बहनों ने लोगों बिना परवाह किये भाग कर शादी कर ली है . अब दोनों एक साथ रहते है और खुश है .

 

Ajab Gajab: सात फेरों से पहले दूल्हा पहुंचा हवालात, पहली पत्नी ने किया हंगामा, देवर संग हुए दुल्हन के फेरे…

 

ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के एक गांव की युवती 20 अप्रैल को गायब हो गई थी। परिजन उसे कई दिन तक तलाशते रहे, मगर वह नहीं मिली। इसके बाद कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। उधर ,दिल्ली के अंबेडकर नगर के थाना क्षेत्र से भी उसी दिन एक और युवती गायब हुई थी। अंबेडकर नगर थाने में परिजनों ने भी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अंबेडकर नगर से गायब हुई युवती दनकौर के एक गांव से गायब युवती के मामा की बेटी है। दोनों ने दिल्ली में एक मंदिर में शादी कर ली। दिल्ली पुलिस और दनकौर पुलिस काफी दिनों से गुमशुदा दोनों युवतियों की तलाश कर रही थी, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा था।

 

RAILWAY : मालगाड़ी चलाने एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर अतिरिक्त कोच लगाना भुला रेलवे, दर्जन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच की मांग, भीड़ से यात्री हो रहे परेशान 

शादी के बाद दोनों युवतियां दिल्ली में किराये मकान में रह रही थीं। जांच के दौरान दनकौर पुलिस ने युवती को बरामद कर दिया। वह दुल्हन की वेशभूषा में थी और उसके साथ रह रही दूसरी युवती दूल्हे के रूप में मिली। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने स्वेच्छा से एक-दूसरे के साथ शादी कर ली है और वह एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं।दोनों के परिजन कोतवाली आ गए और उन्हें समझाते रहे, मगर वह अपने फैसले पर अड़िग रहीं। युवतियों के इस प्रसंग को लेकर दोनों के परिजन भी आपस में लड़ते नजर आए। वहीं, दोनों युवतियों ने स्पष्ट कहा कि वह बालिग हैं और एक दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं। दोनों युवतियों को उनकी सुरक्षा के चलते पुलिस ने एक रिश्तेदार के साथ उन्हें उनकी मर्जी के स्थान पर भेज दिया।

 

 

 

Back to top button