Raipur Breaking News : लूट के उद्देश्य से युवती पर चलाई थी गोली, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

 

रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के छेरीखेड़ी इलाके में स्कूटी सवार दो युवतियों का रास्ता रोककर कट्टा से फायर कर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Read More : NEET-UG 2022: आज है आवेदन की आखिरी तारीख, अभ्यर्थियों को और नहीं दिया जाएगा मौका, अगर आप भी दिलाना चाहते है परीक्षा तो ऐसे करे अप्लाई…

बता दें कि गुरुवार को महावीरनगर निवासी रितिका इसरानी 20 वर्ष अपनी सहेली की बर्थे-डे पार्टी मनाने जा रही थी। रितिका के साथ उसके एक सहेली भी थी। बताया जाता है कि होटल वी.डब्ल्यू केन्यान से कुछ दूरी पर रास्ते में सुनसान स्थान पर दो युवकों को देखकर स्कूटी सवार युवतियां रूक गई।

Read More : Manendragarh : 10वीं की टॉपर अंजिला के घर पहुंचे विधायक कमरो, मिठाई खिलाकर दी बधाई

इसी दौरान युवतियों के पास दोनों युवक पहुंचकर मोबाइल मांगने लगे। रितिका ने मना किया तो युवक बाल खींचकर धमकाने लगे। जिसके बाद उसकी सहेली कहीं दूर जाकर छीप गई। जिसके बाद आरोपियों ने कट्टा से रितिका पर फायर कर मोबाइल व एक्टिवा लूटकर भाग निकले। जिसके बाद आरोपियों ने कुछ दूर जाकर एक्टिवा छोड़कर भाग निकले। इस दौरान रितिका के हाथ पर गोली लगी थी।

Read More : CG BREAKING: निर्माण विभागों के टेंडर का किया गया बहिस्कार, “छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन” के मैराथन बैठक में लिया गया फैसला…

मामले में पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी जतिन तलरेजा निवासी महावीर नगर और अनिल पोपटानी निवासी लाखेनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आरोपियों से लूट का मोबाइल बरामद किया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं पर कार्रवाई की गई है।

Back to top button