Manendragarh : 10वीं की टॉपर अंजिला के घर पहुंचे विधायक कमरो, मिठाई खिलाकर दी बधाई

 

एस के मिनोचा। मनेन्द्रगढ़ ।

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में कोरिया जिले में पहला और प्रदेश की टॉप टेन सूची में 10वां रैंक हासिल करने वाली सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर की बेटी अंजिला पर समूचा क्षेत्र नाज कर रहा है। शनिवार को सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो प्रतिभावान बेटी को बधाई देने उसके घर पहुंचे। न्यू लाईफ इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल जनकपुर की कक्षा 10वीं की छात्रा अंजिला कुशवाहा ने 96.83
प्रतिशत अंकों के साथ कोरिया जिले में पहला और प्रदेश की टॉप टेन सूची में 10वां रैंक हासिल किया है। क्षेत्र का मान बढ़ाने वाली बेटी के घर पहुंचकर विधायक कमरो ने उसका मुँह मीठा कराया और गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बेटी को शाबाशी देते हुए कहा कि वह खूब मन लगाकर पढ़ाई करे और अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करे। विधायक ने कहा जहां बेटियां पढ़ेंगी वहां विकास भी बढ़ेगा।

 

Back to top button