आज से इन राशियों के अच्छे दिन होंगे शुरू, ग्रहों की दिशा खोल रही सफलता के द्वार, पढ़िए कैसा रहेगा आज का दिन
रायपुर। ग्रहों की दिशा में परिवर्तन का सीधा असर हमारे और राशिफल पर पड़ता है। ज्योतिष का कहना है, 15 मई में ग्रह के बदलाव के कुछ राशिफल में आपार सफलता का योग बना हुआ है। जीवन में लम्बे समय के बाद अच्छा समय आ रहा है। बता दे, सूर्यदेव सिंह राशि के स्वामी, मेष राशि में उच्च के, व तुला राशि में नीच के माने जाते हैं। सूर्य जब वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे तब वहां पर बुद्ध देव पहले से ही विराजमान है इस प्रकार दोनों मिलकर वृषभ राशि में बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे।
Budh Aaditya Yog : 15 मई से बन रहा है बुधादित्य योग, इन राशि वालों का खुलेगा भाग्य
मेष राशि
सूर्यदेव आपके पंचम स्थान के स्वामी होकर आपकी कुंडली के दूसरे स्थान पर विराजमान होंगे जहां पर बुद्ध के साथ मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे।परिवार में मंगल आयोजन होंगे। अध्यात्म में आपकी रुचि जगेगी व धार्मिक यात्राएं करने का योग बन रहा है। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय उत्तम है यदि आप अपना करियर बना रहे हैं या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो निश्चय ही यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। साहित्यिक जगत से जुड़े लोगों के लिए इस समय मान सम्मान की प्राप्ति होगी। मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए समय बेहतर साबित होगा। धन लाभ होगा बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी।
love horoscope : आज इन राशि वालों के जीवन साथी के साथ बिगड़ रहे है संबंध, आ रही रिश्तों में दरार
वृषभ राशि
सूर्यदेव आपके चतुर्थ स्थान के स्वामी होकर आपकी ही राशि में गोचर कर रहे हैं जहाँ पर बुद्ध के साथ मिलकर यह बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आएँगे। धन संबंधी सभी समस्याओं का अंत होगा। आय के विभिन्न साधन बनेंगे।यदि आप घर बनाने की योजना बना रहे हैं या घर खरीदना चाहते थे तो इस समय आपका सपना पूरा हो सकता है।स्वभाव में क्रोध बढ़ सकता है।वाणी पर नियंत्रण रखें।माता की सेहत का ख्याल रखें।कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे है आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। मान सम्मान की प्राप्ति होंगी।
मिथुन राशि
सूर्यदेव आपके द्वितीय स्थान के स्वामी होकर आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे जहां पर बुद्ध देव पहले से ही विराजमान है । आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी अनावश्यक खर्चों पर रोक लगेगी। हर फैसला सोच समझकर लें।किसी के बहकावे में आकर गलत फैसला लेने से बचें ।पैतृक संपत्ति को लेकर भाई बहनों के बीच विवाद हो सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय सावधानी पूर्वक चलने का है।कोर्ट कचहरी के मामले उलझ सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मन में हौसला और इच्छाशक्ति हो तो सफलता की मिलती हैं नई राहे
कर्क राशि
सूर्यदेव आपके द्वितीय स्थान को स्वामी होकर आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे जहां पर वे बुद्ध के साथ मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे।लाभ भाव सूर्य का गोचर अत्यधिक उन्नति कारक रहेगा। आप अपनी वाणी से सभी को प्रभावित करेंगे।समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। पैतृक संपत्ति से संबंधित विवाद समाप्त होंगे। मांस, मदिरा से परहेज रखें।आंखो से संबंधित रोगों से पीड़ित हो सकते हैं।
तुला राशि
सूर्यदेव आपके एकादश भाव के स्वामी होकर अष्टम भाव में गोचर कर रहे है जहां पर बुध पहले से ही विराजमान है। उतार चढ़ाव भरा समय रहेगा।आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। छोटी छोटी बातों से मन परेशान रह सकता है । शत्रु पक्ष हावी रहेगा संयम से काम लें। जो लोग घर से दूर रह रहे थे उन्हें घर आने का मौका मिलेंगा। आर्थिक योजनाओं पर सोच समझकर पूंजी निवेश करें जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें अन्यथा पैसा अटक सकता है।उधार देने से भी बचें।ससुराल पक्ष से मतभेद रह सकता है संभलकर चलें।
