CG BREAKING: निर्माण विभागों के टेंडर का किया गया बहिस्कार, “छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन” के मैराथन बैठक में लिया गया फैसला…
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन की मैराथन बैठक में सभी निर्माण विभागों के टेंडर प्रकिया की पूरी तरह बहिस्कार करने का फैसला लिया गया है। साथ ही अब प्रदेश के कोई भी कॉन्ट्रैक्टर टेंडर के लिए फॉर्म नहीं भरेंगे। कल आयोजित असोसिएशन के सभी जिला अध्यक्षों की बैठकों में यह निर्णय लिया गया। बता दें कि पिछले 1 सप्ताह से कांट्रेक्टर एसोसिएशन अपनी मानगो को लेकर संघर्षरत है।
READ MORE: CG News: कभी नहीं देखीं होगी ऐसी शादी, आग को नहीं पानी को साक्षी मान लिए सात फेरे….
प्रदेश अध्यक्ष वीरेश शुक्ला के नेतृत्व में मैराथन बैठकों का दौर चला जिसमें सभी श्रेणी के पंजीकृत हजारों ठेकेदार शामिल हुए और महंगे मटेरियल के दामों में हुई 50 से 60 प्रतिशत बढ़ोतरी के कारण निर्माण कार्य करने में असमर्थता जताया गया। निर्माण हेतु उपयोगी मटेरियल के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारन यह निर्णय लिया गया है। वही बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपना पूरा समर्थन छत्तीसगढ़ के कांट्रेक्टर को देने की घोषणा की है।
READ MORE: Injustice To Women : पहले जबरन शादी पर बनाया शारीरिक संबंध, जब बच्चा हुआ तो करने लगा मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसोसिएशन के अध्यक्ष के सी राव ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के समस्त निर्माण विभागों के शेड्यूल ऑफ रेट (SOR) और बाजार मूल्य मैं 50 से 60% का अंतर आया है। इसलिए छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने जो फैसला लिया है वह ठेकेदारों को कर्ज में डूबने से बचाने वाला हितकारी निर्णय हैं। इस समस्या के निवारण के लिए एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने का भी समय मांगा है।
