Anuppur : प्रशासन ने फिर चलाया बुलडोजर, अस्पताल परिसर अतिक्रमण से हुआ मुक्त
एस के मिनोचा। अनूपपुर/ पुष्पराजगढ़। तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ को एस.डी.एम. अभिषेक चौधरी पुष्पराजगढ़, तहसीलदार टी. आर. नाग राजेंद्रग्राम, नायब तहसीलदार निलेश कुमार सिंह, टी.आई. नरेंद्र पाल राजेंद्रग्राम, की उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की गई।
सनी लियोनी ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, ब्लैक ड्रेस में पति संग काटा केक…
अतिक्रमण होने के कारण अस्पताल परिसर में एंबुलेंस एवं अन्य वाहनों को समुचित तरीके से खड़े करने में असुविधा होती थी पूर्व में भी इनको अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन अभी तक अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। कुछ लोगों को सोमवार तक का समय दिया गया था कि अपना सामान यहां से दूसरी जगह ले जाकर रख ले, ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।
