Twitter deal suspended: Elon Musk ने की रैंडम सैंपलिंग की घोषणा, fake followers की खुलेगी पोल..

Twitter deal suspended: Elon Musk announces random sampling, fake followers will be exposed ..

ट्विटर डील पर रोक। रैंडम सैंपल डाटा (random sample data) कलेक्शन को लेकर एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ा बयान दिया है। एलन मस्क ने random sampling की घोषणा किया है। सामने आए एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि Elon Musk के ट्विटर (Twitter) पर ज्यादातर फॉलोअर्स (followers) फर्जी हैं।

 

READ MORE : CG BOARD EXAM RESULT- 10-12 वीं का परिणाम हुआ जारी…10 वी में  सुमन पटेल रही टॉपर, जाने किसने-किसने किया टॉप..

 

प्राप्त रिपोर्ट के दावे के अनुसार फर्जी फॉलोअर्स (fake followers) वाले अकाउंट की सूची में एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट (twitter account) सबसे ऊपर हैं। fake followers को चेक करने के लिए random sample data कलेक्ट किया गया था और अब इसी बीच Elon Musk ने रैंडम सैंपलिंग की घोषणा की है।

 

READ MORE : गांव की बेटियों ने मारी बाजी : अब हवाई सफर का इंतजार, असुविधा होने के बाद भी इस तरह किया टॉप

 

एलन मस्क ने एक ट्वीट (Tweet) करते हुए कहा है कि उनकी टीम अपने प्लेटफॉर्म पर ट्विटर के अकाउंट के 100 फॉलोअर्स की ”Random Sampling” करेगी। एलन ने कहा, ‘मैं रैंडम सैंपलिंग के लिए लोगों को भी आमंत्रित करता हूं। बता दें कि एलन मस्क के Twitter पर लगभग 9.3 करोड़ followers हैं।

 

READ MORE : 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम कुछ ही देर में होंगे घोषित, इस तरह SMS में मिलेगा रिजल्ट…

 

दरअसल ट्विटर (Twitter) के करीब 6.17 करोड़ अकाउंट को लेकर कहा जा रहा है कि ये अकाउंट स्पैम (spam) हैं Twitter की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 2022 की पहली तिमाही के दौरान उसके प्लेटफॉर्म पर fake account की संख्या 5 फीसदी से भी कम रही है। कंपनी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 22.9 crore यूजर्स ने उसे विज्ञापन दिए हैं।

READ MORE : RAILWAY RAIPUR : वाल्टेयर फाटक लोगों के लिए बना मुसीबत, दिन में 6 बार लगता है जाम, फाटक पार करने लग रहा घंटो का समय, जानिए कब दूर होगी आपकी समस्या

 

विचारणीय है कि Elon Musk ने पिछले महीने ही ट्विटर को खरीदा है, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने एक Tweet में कहा कि यह सौदा अभी रोक दिया गया है। इसके पीछे का कारन उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (microblogging platform) पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की लंबित जानकारी को बताया है।

https://www.youtube.com/watch?v=ke8w0qla3I0

Back to top button