रिजल्ट जारी होते ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट क्रैश..

The official website of Chhattisgarh Board of Secondary Education crashes as soon as the result is released.

रायपुर। रिजल्ट जारी होने के बाद हैवी ट्रैफिक की वजह से आधिकारिक वेबसाइट डाउन या क्रैश होने की वजह से नहीं खुल रही है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो तो घबराए नहीं, थोड़ा इंतजार करने के बाद फिर से वेबसाइट पर विजिट करें। बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Chhattisgarh Board Result) ने आज (शनिवार) 14 मई को 2022 को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

 

READ MORE : CG BOARD EXAM RESULT- 10-12 वीं का परिणाम हुआ जारी…10 वी में  सुमन पटेल रही टॉपर, जाने किसने-किसने किया टॉप..

बोर्ड रिजल्ट दोपहर 12 बजे जारी किए गए हैं। छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। CGBSE ने 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ घोषित किए हैं। 10वीं में सुमन ने जबकि 12वीं में रितेश ने टॉप किया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के टॉपर को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त हेलिकॉप्टर राइड मिलेगी। बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 03 मार्च से 23 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 02 से 30 मार्च 2022 तक हुई थीं।

 

READ MORE : 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम कुछ ही देर में होंगे घोषित, इस तरह SMS में मिलेगा रिजल्ट…

 

CGBSE Class 10 result 2022 Toppers List: ये हैं छत्तीसगढ़ 10वीं के टॉपर्स

  • सुमन पटेल (रैंक 1)
  • सोनाली बाला (रैंक 1)
  • आशिफा शाह (रैंक 2)
  • दामिनी वर्मा (रैंक 2)
  • जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2)
  • मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2)
  • काहेफ अंजुम (रैंक 2)
  • कमलेश सरकार (रैंक 2)
  • मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)
  • कृष्ण कुमार (रैंक 3)
  • ग्रीतु चंद्रा (रैंक 3)
  • हर्षिका चौरडिया (रैंक 3)

10वीं में 74.23 प्रतिशत और 12वीं 79.30 प्रतिशत हुए उत्तीर्ण।
हाई स्कूल में 74.23 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण।
78.84 बालिकाओं और 69.07 बालक हुए उत्तीर्ण।
हायर सेकेंडरी 79.30 प्रतिशत हुए उत्तीर्ण।
81.15 बालिकाएं, 77.03 रहे उत्तीर्ण।

https://www.youtube.com/watch?v=ke8w0qla3I0

Back to top button