केंद्र सरकार ने गेहूं के निर्यात पर लगाया बैन, सिर्फ इन देशो में भेजा जायेगा अनाज..
दिल्ली। गेहूं की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दिया गया हैं। खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह रोक लगाया गया है। हालांकि जिन देशों को पहले ही इसके निर्यात की अनुमति दी जा चुकी है, वहां इसका निर्यात जारी रहेगा। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युध्द के कारण विश्व में गेहूं की कीमतों में इजाफा हुआ है।
READ MORE : किसान ने गेंहू की पूरी फसल कर दी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान
युद्ध के कारण भारत में भी गेहूं की कीमत बढ़ी है, कारणवश किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से ज्यादा कीमत बाजार में मिल रही है। बता दे भारत विश्व में गेहूं उत्पादक देशो में दूसरे पायदान पर हैं। देश ने वित्त वर्ष 2021-22 कुल 70 लाख टन गेहूं का निर्यात किया, जबकि पिछले माह (APRIL) में रिकॉर्ड 14 लाख टन गेहूं का निर्यात किया है।
