साउथ फिल्में पड़ी बॉलीवुड पे भारी, पहले ही दिन फेल हुए ‘जयेशभाई’
मुंबई । इंडियन सिनेमा में रिलीज हुई जयेश भाई जोरदार फिल्म ने पहले ही दिन दम तोड़ते हुए नज़र आई हैं। साउथ और दूसरी भाषाओं में रिलीज हो रही फिल्मों ने बॉलीवुड की रीमेक और अन्य मूवीज़ को रौंदते हुए आगे निकलते दिखाई पड़ रही हैं।
ऑडिएंस इस हफ्ते बॉलीवुड को जगह अपने वीकेंड में बॉलीवुड की फिल्मों को जगह नहीं देना चाह रहे है। रनवे , जर्सी, झुंड और जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्मों की सफलता यही साबित कर रहा है।
इसमें कोई दो राय नहीं है की ये सभी फिल्में कड़ी मेहनत से बनाई गयी हैं लेकिन बॉलीवुड बॉयकॉट के चलते दर्शक इन फिल्मों से दुरी बनाते हुए नज़र आ रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जयेश भाई ज़ोरदार फिल्म ने अपने पहले दिन 3.25 करोड़ की कमाई की है।
#JayeshbhaiJordaar has a shockingly low start on Day 1… Day 2 and 3 very crucial… Fri ₹ 3.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/THTPjHYLeV
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2022
