12वीं की परीक्षा में साक्षी गुप्ता ने किया जिले में टॉप

बीजापुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट की घोषणा कर दिया है। इस वर्ष दसवीं बारहवीं की परीक्षा में एक बार फिर प्रदेश से लेकर जिला तक में छात्राओं ने बाजी मारा है ।

Read More : राजनांदगांव ब्रेकिंग : जिले के दो छात्रो ने 10वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में किया टॉप..

बता दें कि बीजापुर के आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययनरत साक्षी गुप्ता ने बारहवीं की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंको के साथ जिले भर में टॉप करते हुए जिले का नाम रोशन किया है।

Read More : Ambati Rayudu Retire :अंबाति रायुडू ने आईपीएल से संन्यास लेने का पहले किया ट्वीट, दो मिनट के बाद डिलीट कर ट्विटर में मचाई खलबली

इस उपलब्धि पर साक्षी गुप्ता ने कहा माता – पिता और शिक्षकों की प्रेरणा से ही सफलता प्राप्त हुई है। आगे भी इसी तरह जिले का नाम रोशन करने का प्रयास करूंगी। साक्षी की इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों सहित जिले भर से बधाईयां और शुुभकामनाये मिल रही है।

Back to top button