RAILWAY RAIPUR : वाल्टेयर फाटक लोगों के लिए बना मुसीबत, दिन में 6 बार लगता है जाम, फाटक पार करने लग रहा घंटो का समय, जानिए कब दूर होगी आपकी समस्या

 

 

रायपुर। मालगाड़ी के परिचालन से पहले यात्री ही परेशान थे, लेकिन अब आम जनता की भी यह समस्या बन चुकी है। शुक्रवार को फाफाडीह चौक स्थित रेलवे क्रासिंग का फाटक एक घंटे से अधिक बंद रहा। दोपहर एक बजे की तेज धूप में एक किलोमीटर तक हजार गाड़ियों का लंबा जाम देखने को मिला। स्कूली बच्चे, एम्बुलेंस, बस, सामान वाहक, बाइक समेत कार के चालक गर्मी से तरबर होते हैं। लगातार तेज हार्न और गर्मी ने एक घंटे तक जीना मुश्किल कर दिया था। जाम इतना भयानक था कि ट्रैफिक पुलिस भी अंत तक पहुंच नहीं पाई। परेशान लोगों ने तेज गर्मी के बीच ट्विटर के जरिए डीआरएम और रेलवे को जाम का कारण बताने ट्वीट करने लगे।

 

NEW 5G MOBILE : खरीदना चाहते है 5G फोन तो यहां आपको कम दाम में Samsung का मिलेगा स्मार्ट फोन, जानिए इसके बेस्ट फीचर और लुक

 

दरसल दोपहर में लगभग 12: 45 को मालगाड़ी गुजरने वाली थी। इसलिए गेट 5 मिनट पहले बंद किया गया। पहले दोनों और लगभग 100 से अधिक खड़ी थी। हर कोई रेल गाड़ी के गुजरने और फाटक खुलने का इंतजार था, जल्दी से आगे बढ़ा जा सके। तेज गर्मी किसी भी सहन नहीं हो रही थी। देखते ही देखते गाड़ी 100 से 500 फिर हजार की संख्या में बदल गई। गेट लगातार एक घंटे तक बंद रहा और ट्रेन गुजरी ही नहीं।

 

REad More : Upcoming Bikes 2022 : भारत में 1 लाख के अंदर आने वाली ये शानदार बाईक, बड़ी माइलेज के साथ कम्फर्टेबल सस्पेंशन

 

गर्मी से तरबतर यात्रियों को भी धर्य टूटने लगा। विरोध जताते हुए दोनों ओर से तेज हार्न की आवाज गूंजने लगी। आवेर ब्रीज के ऊपर तक गाड़ियों का जाम देखा जा सकता था। जाम इतनी भयानक थी कोई भी गाड़ी चालक अपनी जगह से जरा भी हट नहीं सका और ना ही पीछे जा सका। लगातार एक घंटे से अधिक लोग अपनी जगह पर फाटक खुलने का इंतजार करते है।

 

 

 

New rate of liquor : शराब प्रेमी के लिए खुशखबरी, राजधानी में महंगी शराब से मिलेगी राहत, सस्ते दाम का सरकार तैयार कर रही प्लान 

 

 

जब एक घंटे से अधिक समय तक फाटक नहीं खुला तो कुछ लोग गेट के पास रेलकर्मी से बात करने पहुंच गए और तत्काल फाटक खोलने की बात करने लगे। लेकिन रेलकर्मी ने लोगों की एक नहीं सुनी। उन्होंने लोगों को बताया, ट्रेन का इंजन बैठ गया था इस वजह से आगे नहीं बढ़ पा रही है। थोड़ी देर में दूसरी इंजन आ रही इसके बाद ही फाटक खुल पाएंगा। दोपहर 12:45 से लगभग 2:30 बजे तक सड़क में जाम की स्थिति बनी रही। लगभग 1:55 के बाद इंजन पहुंची इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इंजन को जोड़ने 10 मिनट चला गया, जिसके बाद ट्रेन गुजरी और फाटक खुला। आधे घंटे से अधिक का समय सड़क खाली होने में चला गया। भारी भीड़ के चलते लोग परेशान रहे। बस में बैठ यात्री गर्मी से तरबरत हो चुके थे।

 

Horoscope Today 14 May 2022 : सिंह, वृश्चिक और मकर राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम, शनि देव हो सकते हैं नाराज़, पढ़ें मेष से लेकर मं राशि तक का हाल

 

 

लोगों को  फाटक बंद से निजात दिलाने रेलवे व पीडब्ल्यूडी के मदद से वाल्टेयर अंडर ब्रिज का निर्माण कर रहा है, जिसमें काफी काम हो चुका है। रेलवे अधिकारियों का कहना है, दो महीने में काम पूरा होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। बता दे, हर रोज फाफाडीह स्थित रेलवे क्रॉसिंग में 10 कोचिंग और 20 मालगाड़ी गुजरती है। दिन भर में करीब सात से आठ मर्तबा लंबा जाम लगना इस रेलवे क्रासिंग पर रोजाना की बात हो गई है। सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। यातायात का सबसे अधिक दबाव सुबह और शाम को होता हैं। जाम के चलते कीमती समय खराब होता है। 10 मिनट पहले ट्रेन को रोक दिया जाता है। कई बार एक समय में दो बार ट्रेन गुजरती है। ऐसी स्थिति में जाम अधिक लगता है।

 

 

Petrol Price Today: महंगाई के बीच राहत की खबर, पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, होगी थोड़ी बचत ! जानिए आज कितने में मिलेगा तेल

 

जब रेलवे अधिकारियों से जाम के पीछे कारण जाना तो एक अधिकारी ने बताया, वाल्टेयर अंडर ब्रिज के निर्माण से ऊपर की ओर रेलवे पटरी थोड़ी उठ गई है, जिसके चलते ट्रेन गुजर नहीं पाई और इंजन बैठ गया था। कोचिंग ट्रेन में यह समस्या नहीं होती लेकिन मालगाड़ी में भारी होने से गुजर नहीं पाती। दाेपहर में कई बार प्रयास करने के बाद इंजन बैठ गया फिर दूसरा इंजन बुलाकर फाटक से निकाला गया।  अब वाल्टेयर लाइन से डबल इंजन से ट्रेन को गुजारा जाएगा ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो।

 

इंजन हो गया था

वाल्टेयर रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया था। इसके चलते फाटक लंबे समय से बंद रहा। तत्काल दूसरा इंजन के जरिए ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। सीनियर डीसीएम, डॉ. विपिन वैष्णव

Read MOre : Crime Breaking: सहेली का जन्मदिन मनाकर लौट रही युवती के साथ देर रात लूट, पहले चलाई गोली फिर फ़ोन लेकर भागे, जाँच में जुटी पुलिस

 

 

Back to top button