कु. विनीता रही बरमकेला टॉप टेन के प्रावीण्य सूची के 6 वें स्थान पर

 

बरमकेला। छत्तीसगढ़ मा.शि.मंडल रायपुर ने कल कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा परिणाम जारी किया है। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला कि छात्रा कु. विनीता सुपकार ने छत्तीसगढ़ मा.शि.मंडल के टॉप टेन में 97.50% अंक के साथ 6 वाँ स्थान प्राप्त कर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है

Read More : Panchayati Raj Bharti 2022 : यूपी में इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, 12 वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई

बल्कि विद्यालय के साथ- साथ अपने परिवार व अंचल को भी गौरवान्वित किया है। कहते हैं मनुष्य के भीतर अनंत विभूतियों का भंडार भरा पड़ा है आवश्यकता होती है उसके उत्खनन की, संघर्ष की, कठिन परिश्रम की इसी को सार्थक की है आज कु. विनीता सुपकार ने और भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना संजोए अपनी इस सफलता का श्रेय स्वयं की कड़ी मेहनत के साथ- साथ आचार्यों के मार्गदर्शन व परिवार वालों की प्रेरणा को दे रही है।

Read More : Raipur Breaking : चेक बाउंस मामले में दो सराफा कारोबारी गिरफ्तार

गौरतलब हो कि सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला कोरोना काल के पूर्व भी लगातार 7 बार टॉप टेन में अपना जगह बना चुका है और वर्तमान सत्र 2021-22 में पून: टॉप टेन में स्थान पक्का कर शिक्षा जगत में लोहा मनवा रही है। वैसे भी प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती किन्तु वर्तमान संकट की परिस्थितियों में भी टॉप टेन में अपना जगह बनाना क्षेत्र में मिशाल कायम करना है। कु. विनीता सुपकार की इस सफलता पर उसके घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

Read More : त्रिपुरा के नए सीएम होंगे माणिक साहा, विधायक दल की बैठक में चुने गए

विद्यालय प्रबंध समिति भी सफलता पर गदगद होकर बहिन विनीता सुपकार के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं। वहीं विद्यालय के प्राचार्य सन्यास चरण पाणिग्राही विद्यालय के आचार्य टीम सहित कु. विनीता सुपकार के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

Back to top button