इस पौधें को लगाते ही घर में होगी धन वर्षा, जाने लगाने का सही तरीका
Raipur : दिन रात हर व्यक्ति नाम पैसा और शोहरत के लिए कड़ी मेह्नत करता हैं। जिससे वह अपने और अपने परिवार के ख्वाबों को पूरा कर सके। इन सबके लिए सबसे महत्वपूर्ण है घर में धन की कमी ना हो और धन आगमन के रास्ते खुले रहें।
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिनको घर में लगाने से गुड लक (Good Luck) आता है।
साथ ही वह पौधे धन को भी आकर्षित करते हैं। माना जाता है की मनी प्लांट घर में लगाने से कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। आप भी अपने घर को इन पौधों को लगाकर खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ धन की कमी को दूर कर सकते हैं और अपने भाग्य को चमका सकते हैं।
ये हैं वो पौधें जो घर में करते हैं धन आगमन
क्रासुला का पौधा
चौड़ी और मोटी पत्तियों वाला फैलावदार यह पौधा छूने से इसकी पत्तियां काफी मोटी महसूस होती हैं। इस पौधे की पत्तियों का रंग ना तो हरा होता है और ना ही पीला होता है यह दोनों के रंग का एक मिश्रण होता है।
इन पौधे की खासियत यह भी है की इसकी पत्तियां आकर में मोती होने के कारण मजबूत होती है जिससे यह टूटती नहीं हैं। इस पौधे को घर में लगाना शुभ होता है और यह पौधा धन को आकर्षित करता है।
ये है मनी प्लांट लगाने का सही तरीका
अगर आप अपने दफ्तर और घर पर धन वबरहा करवाना चाहते हैं तो तो अपनी दुकान के दक्षिण दिशा में गमले में मिट्टी भरकर मनी प्लांट को उस में लगा दें। बहुत से लोग मनी प्लांट को कांच की बोतल में पानी में लगाते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।
मनी प्लांट को लगाने के बाद सबसे जरुरी है उसका सही ख़याल रखना। मनी प्लांट में आप नियमित रूप से पानी डालें और कुछ दिनों तक पानी के साथ उसमें दो चम्मच दूध भी डालें। जिस्से धीरे धीरे व्यापार में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी और धंधा बढ़ने लगेगा।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Tcp 24 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
