बढ़ती महंगाई पर बोले मंत्री राजनाथ सिंह, इस स्थिति में अर्थव्यवस्था का आकार होता 4.3 ट्रिलियन डॉलर…

Minister Rajnath Singh said on rising inflation, in this situation the size of the economy would have been 4.3 trillion dollars

बढ़ते महंगाई पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम ‘नमस्ते लखनऊ विद राजनाथ सिंह’ में कहा कि कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ा हैं। यदि ये परिस्थितियाँ हमारे सामने उत्पन्न नहीं होती तो भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 4.3 ट्रिलियन डॉलर होता। इस समय केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका और चीन भी महंगाई की मार झेल रही हैं। भारत ने कोरोना कल में जिस तरह सामना किया, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी काफी तारीफ की है।

 

READ MORE: छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘रोमियो राजा’ का करमा गीत AVM गाना पर हुआ रिलीज..

 

उन्होंने आगे कहा कि पहले भारत की बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता था। लेकिन वर्तमान में भारत की गूंज सभी देश में है। साथ ही भारत रक्षा के मामले में किसी भी विकसित देश से कम नहीं है। मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया कि भारत अब रक्षा के मामले में किसी देश पर निर्भर नहीं रहेगा। इसे ध्यान में रखते हुए भारत में ही 309 ताकतवर हथियारों का निर्माण किया जाएगा।

 

Back to top button