फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर, 2017 में बनी थी मिस वर्ल्ड, ट्रेलर में लोगो ने किया काफी पसंद…
बॉलीवुड। 2017 में बनी मिस वर्ल्ड बनी मानुषी छिल्लर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के साथ ही Manushi बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सोनू सूद और संजय दत्त अपने अभिनय से लोगो के दिल जीतने को तैयार है। एक्टर होने साथ ही मानुषी छिल्लर एक कुचिपुड़ी डांसर (Trend Kuchipudi Dancer) भी हैं।
READ MORE : Prithviraj Trailer Released : अक्षय की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का Trailer रिलीज, मानुषी छिल्लर बनीं संयोगिता…
मानुषी ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से की। साथ ही उन्होंने भगत फूल सिंह सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस(MBBS) की पढ़ाई कर रही हैं। जिसके कारण Manushi डोक्टर बनना चाहती थी। लेकिन मानुषी ने पढ़ाई के साथ-साथ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से जुड़ी। मानुषी के पिता डॉ. मित्र बासु छिल्लर एमडी और मां डॉ. मंजू छिल्लर बायोकेमिस्ट्री में एमडी हैं।
READ MORE : पृथ्वीराज चौहान का ट्रेलर रिलीज होती ही जमकर ट्रोल हो रहे अक्षय , यूजर्स बोले – ये पृथ्वीराज चौहान का बहुत बुरा प्रेजेंटेशन..
मानुषी छिल्लर अपनी पहली फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) में महारानी संयोगिता की भूमिका निभाएंगी। लोगो ने ट्रेलर में उन्हें काफी पसंद किया है। जिसके कारण मानुषी (Manushi) इन दिनों खूब चर्चा बटोर रहीं है। फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) 3 जून को रिलीज ह होंगी।
