IPL 2022: आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, प्लेऑफ में पहुंचने दोनों टीमों के लिए जीत जरुरी, जाने संभावित प्लेइंग-11…
नई दिल्ली। आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। पुणे के महाराष्ट्र (Maharashtra) में खेले जाने वाले यह मैच दोनों टीमों के काफी मायने रखेगी। दोनों का एकमात्र लक्ष्य जीत हासिल करना होगा। कोलकाता की बात करे हो उनके सामने करो-या-मरो की स्थिति है। अगर टीम मैच जीत नहीं पाई तो इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
एक नजर दोनों टीमों के आकड़ो पर
आंकड़ों में कोलकाता की टीम हैदराबाद पर भारी हैं। दोनों टीमो के बीच खेले गए 22 मुकाबलों में कोलकाता ने 14 और हैदराबाद ने 8 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं इस सीजन में दोनों के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेट से मात दी थी। फ़िलहाल दोनों टीमों का सफर उतर चढ़ाव भरा रहा है। सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में टीम की एक गलती प्लेऑफ का पत्ता काट सकती हैं।
READ MORE: IPL-2022: ख़राब अंपायरिंग बनी चर्चा का विषय, पहले नो-बॉल और कल कॉन्वे को आउट देने से बढ़ा विवाद..
जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, शॉन एबॉट, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक।
