Famous Actress Dies : जन्मदिन की सुबह कमरे पर लटकती मिली इस एक्ट्रेस की लाश, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, फिल्म इंड्रस्टी में छाया मातम

 

कोझिकोड: Famous Actress Dies केरल में शनिवार की सुबह एक्ट्रेस Actress और मॉडल शहाना की मौत हो गई है। घर वालों को लाश खिड़की की रेलिंग से लटकती मिली, जिसके बाद पुलिस को सुचना दिया गया। डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और एक्ट्रेस अपने पति सजद के साथ किराए के घर पर रहती थी। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया और पति सजद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

Read More Bollywood News : शादी करने जा रही सोनाक्षी सिन्हा ! सोशल मिडिया में फोटो शेयर कर बताया, जिंदगी में आ चूका है एक खास आदमी

 

रिश्तेदारों को एक्टर का आत्महत्या की घटना पर विश्वास ही नहीं हो रहा है।   शहाना की मां ने कहा, “मेरी बेटी ने हमेशा घरेलू हिंसा को लेकर बताया है। उसका पति उनपर हाथ उठाया करता था।” एक मीडिया संस्थान से बातचीत में शहाना की मां ने कहा कि “वह कभी सुसाइड नहीं कर सकती, उसने हम सभी को अपने 20वें जन्मदिन पर बुलाया था। हम सभी ने उसका जन्मदिन मिलकर सेलिब्रेट करने की प्लानिंग की थी।”

 

BREAKING : पुरानी रंजिश बनी मौत का कारण, युवक के पेट पर घोंपा चाकू

 

शहाना ने कोझिकोड में सजद से डेढ़ साल पहले शादी रचाई थी। कतर एयरलाइन्स में सजद काम करता है। शादी के बाद शहाना ने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तमिल फिल्म में एक्टिंग की और कई ऐड फिल्में भी कीं। शहाना ने जब बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर दिया तो सजद ने कतर एयरलाइन्स में वापस जाकर काम करने से इनकार कर दिया। सजद, शहाना का काफी पैसा खर्च करता था।

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=ke8w0qla3I0

Back to top button