थाना बोरतलाव के भालूकोन्हा के मुंजाल डोंगरी से नक्सलियों का डम्प बरामद, जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की सयुक्त कार्यवाही…

Dump of Naxalites recovered from Munjal Dongri of Bhalkonha of Police Station Bortalao, joint action of District Police Force and ITBP

राजनांदगांव विपुल कन्हैया। पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग क्षेत्र, दुर्ग बी.एन.मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन राजनांदगांव आकाश मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुप्लेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़, मानपुर, अं. चौकी, खैरागढ़, गण्डई, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी राजनांदगांव एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल राजनांदगांव के मार्गदर्शन में जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे है।

 

READ MORE: नक्सली हमला: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले माओवादी…

 

इसी कड़ी में दिनांक 13.05.2022 को मुखबीर से सूचना मिली की थाना बोरतलाव क्षेत्र में सक्रिय अज्ञात माओवादी नक्सल सदस्यों द्वारा किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिये जंगल में विस्फोटक डम्प कर छुपा रखे है, सूचना की तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बोरतालव से उप निरी. पिल्लूराम मण्डावी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ एवं नक्सल सेल एवं थाना बागनदी से एसी आईटीबीपी अभिषेक मधुकर, निरी. केशरी चंद साहू थाना प्रभारी बागनदी के नेतृत्व में जिला बल एवं आईटीबीपी मय बीडीएस टीम की सयुक्त पार्टी अलग अलग 02 टीम तैयार कर ग्राम भालूकोन्हा का मुंजाल डोंगरी जंगल में सर्चिंग किया गया, जो अज्ञात माआवादी नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये विस्फोटक सामग्री एवं अन्य सामग्री जमीन में डम्प कर छुपाकर रखा गया था, जिसें आईटीबीपी की बीडीएस टीम के द्वारा सुरक्षित खोदकर निकाला गया।

 

READ MORE: राजनांदगांव ब्रेकिंग : जिले के दो छात्रो ने 10वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में किया टॉप..

 

इस कार्यवाही में 01- क्लेमोर माईन्स-01 करीबन 02 किलों का, 02-सोलर प्लेट 01 नग, 03 स्वीच 03 नग, 04-माईक्रो मीटर-01 नग, 05- बैटरी 9 वाट वाला 03 नग, 06- सेल निप्पो कम्पनी का 02 नग, 07- सेल पेनासोनिक कम्पनी का 09 नग, 08- टू-पिन(मेल-फिमेल) 06 नग, 09- वायर कनेक्टर 04 नग, 10- वायर टेस्टर 01 सेट, 11- ब्लास्टिंग वायर 02 बंडल, 12- फ्लेक्सिबल वायर (लाल-नीला कलर का) 02 बडल, 13-पुराना सफेद फ्लेक्सिबल वायर करीबन 15 मीटर, 14- डेटोनेटर- 08 नग, 15- बारूद से भरा एल्युमिनियम डिब्बा में 01 किलों का 01 नग, 16- स्टील ड्रम 20 किलों का 01 नग, 17- स्प्लिंटर कील बडा लगभग 01 किलों, 18- स्प्लिंटर कील छोटा लगभग 01 किलों, 19 स्प्लिंटर काच के टुकडे लगभग 01 किलों का मौके पर मुताबिक जप्ती पत्र के जप्त किया गया ।

 

Dump of Naxalites recovered from Munjal Dongri of Bhalkonha of Police Station Bortalao, joint action of District Police Force and ITBP

उपरोक्त अभियान में थाना बागनदी से आईटीबीपी एसी अभिषेक मधुकर, निरी. केशरी चंद साहू थाना प्रभारी बागनदी, उप निरी. पिल्लूराम मण्डावी थाना प्रभारी बोतरलाव के नेतृत्व में जिला बल एवं आईटीबीपी मय बीडीएस टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Back to top button