Doctor Strange 2 BOC : 3,878 रुपए करोड़ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बाद अब भारत में भी 100 करोड़ के पार हुई कमाई

 

 

 

बेनेडिक्ट कंबरबैच (Benedict Cumberbatch)-स्टारर फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ (Doctor Strange in the Multiverse of Madness) की कमाई भारत में 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 100.25 करोड़ की कमाई कर ली है। ये आने वाला हफ्ता तय करेगा कि मार्वल स्टूडियो की तरफ से बनाई गई इस फिल्म को क्या दर्शकों की तरफ से ‘केजीएफ 2’ और ‘आरआरआर’ जैसा प्यार मिल पाएगा?

 

Read More : Bollywood News : शादी करने जा रही सोनाक्षी सिन्हा ! सोशल मिडिया में फोटो शेयर कर बताया, जिंदगी में आ चूका है एक खास आदमी

 

बता दें फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर 27.50 करोड़ रुपये कमाए थे। अपनी रिलीज के दूसरे दिन डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह यह फिल्म दो दिन में 50 करोड़ कमाई करने में सफल हो गई। यह फिल्म दो दिनों में ही 50 करोड़ कमाने में सफल हो गई मगर 100 करोड़ तक आने में इसे एक हफ्ते का वक्त लग गया।

Read More : BOLLYWOOD : Kangana Ranaut की FILM ‘धाकड़’ के गाने का प्रोमो आया सामने, इस दिन होगी रिलीज..

 

इस वीकेंड पर ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ की अच्छी की कमाई की उम्मीद की जा रही है। मगर देखना होगा कि क्या दर्शक इस फिल्म को अपनी पसंद बना पाते हैं या नहीं।

 

दिसंबर में होगा धमाका

‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ देखने जा रहे लोगों के लिए इन दिनों सिनेमाघरों में एक सरप्राइज भी है। बता दें फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में ‘Avatar 2’ का ट्रेलर भी दिखाया जा रहा है। इस फिल्म के लिए लोगों का क्रेज देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाका होने वाला है क्योंकि जेम्स कैमरून की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Back to top button