10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम कुछ ही देर में होंगे घोषित, इस तरह SMS में मिलेगा रिजल्ट…

 

10th and 12th board results will be declared shortly, in this way the result will be received in SMS ...

रायपुर। सीजी बोर्ड (CG Board) रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आज दोपहर 12 बजे सीजी बोर्ड रिजल्ट जारी होगा। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट सीजी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकते है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने परिणाम वेबसाइट (website) के साथ-साथ एसएमएस (sms )के जरिए रिजल्ट अपने मोबाइल पर आसानी से देख सकते हैं।CG Board 10th की परीक्षा में कुल 3,80,027 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

READ MORE : Teacher Raped : स्कूल से लौट रही टीचर को घर छोड़ने के बहाने किया रेप फिर बनाया अश्लील वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला 

 

SMS के माध्यम से परिणाम देखने के लिए टेक्स्ट मैसेज (text message) बॉक्स में लिखना होगा CG10 <स्पेस> रोल नंबर और 56263 पर भेज दें। उसके बाद रिजल्ट आपके मोबाइल पर भी आ जाएगा।

 

READ MORE : RAILWAY RAIPUR : वाल्टेयर फाटक लोगों के लिए बना मुसीबत, दिन में 6 बार लगता है जाम, फाटक पार करने लग रहा घंटो का समय, जानिए कब दूर होगी आपकी समस्या

 

कक्षा 12th के छात्र अपना रिजल्ट sms के जरिये देखने के लिए टाइप करें CG12 <स्पेस> रोल नंबर और 56263 पर भेज दें। उसके बाद रिजल्ट आपके मोबाइल पर होगा।

अगर रिजल्ट website पर न दिखे तो स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है और स्टूडेंट्स sms के जरिये अपन रिजल्ट इस तरह से देख सकते है।

Back to top button