चाकू की नोक पर राहगीरों से करता था लूटपाट, तीन गिरफ्तार

 

रायपुर। खमतराई पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो नग चाकू, एक मोबाइल, 500 नकदी व एक्टिवा वाहन जब्त किया है।

Read More : Aashram 3 : Esha Gupta ने दिए 6 सीन्स में की सारी हदें पार, ट्रेलर देख दर्शकों के भी छूटे पसीने

बता दें कि पकड़े गए आरोपी का नाम लालू पटेल 18 वर्ष, वीरेंद्र साहू 19 वर्ष व सोनू यादव 19 वर्ष है। तीनों आरोपी भनपुरी के रहने वाले है। बताया जाता है कि ये तीनों आरोपी रात्रि में सूनसान स्थानों पर राहगीरों से चाकू की नोक पर लूटपाट करते थे।

Read More : Pink Saree : इस Summer लेवल अप करें अपना फैशनस्टेटमेंट इन पिंक साड़ियों के साथ, चेक करें लेटेस्ट कलेक्शन

बताया जाता है कि आरोपियों ने 12 मई की रात प्रदीप कुमार मौर्य 23 वर्ष का रास्ता रोककर चाकू की नोक पर लूटपाट किया था। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Back to top button