केन्द्र की यह योजना हुई फ्लाफ ! : 90 लाख लोगों ने दोबारा नहीं भरवाया सिलेंडर..
महेन्द्र कुमार साहू/रायपुर। केन्द्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री उज्वला योजना’ पूरी तरह फेल साबित हो रही है। इस योजना का शुभारंभ दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को लकड़ी की धुंए से राहत पहुंचाने शुरू की गई थी। जिस पर अब पानी फिरता दिख रहा है। तकरीबन 1 करोड़ लोगों ने एलपीजी कनेक्शन रिफिल ही नहीं कराया है।
READ MORE : एक समय में Dinesh Karthik करने जा रहे थे सुसाइड, मुश्किल वक्त का किया सामना, अब T20 में वापसी के प्रबल दावेदार..
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2021-2022 में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर लेने वाले 90 लाख लाभार्थियों ने दोबारा सिलेंडर ही रिफील नहीं करवाया है।
Read More : PM MODI: मोदी ने Make in India को बताया 21 वीं सदी के भारत की जरूरत, कहा- आज दुनिया भारत को विनिर्माण शक्ति के रूप में देख रही है…
टीसीपी24 न्यूज ने जब मामले को लेकर दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों से कारण जानना चाहा तो लोगों ने बढ़ती महंगाई को प्रमुख कारण के रूप बताया। लोगों का मानना है कि आज रसोई गैस की कीमत लगभग 1100 रुपये पहुंच गई है। ऐसे में सिलेंडर रिफील कराना टेडी खिर साबित हो रही है।
READ MORE : BIG BREAKING : Sohail Khan-Seema Khan Divorce Shocking!: Slaman khan के भाई Sohail Khan और Seema Khan ने 24 साल की शादी के बाद लगाई तलाक की अर्जी!
वहीं लोगों का मानना है कि आर्थिक तंगी के दौर में बड़े पैमाने पर रोजगार छिनें हैं। ऐसे में परिवार पालना मुश्किल हो रहा है। तो अब रसोई गैस कहां से रिफील करवायें।
Read More : Modi सरकार पर जम कर बरसे Rahul Gandhi, PM पर उठाए सवाल कहा – सदन में नहीं आते, ये लोकतंत्र चलाने का कोई तरीका नहीं
एक खबर की मानें तो लोगों के सिलेंडर रिफील नहीं करवाने के चलते एजेंसियों के कारोबार तक प्रभावित हुए हैं। मीडिया में प्रकाशित एक खबर की मानें तो लोगों ने अपने चूल्हे और सिलेंडर तक बेच डालें हैं।
